बीकानेर में सांस्कृतिक संध्या: केंद्रीय कारागृह के ‘द आशाएं’ बैंड ने बिखेरी स्वरलहरियाँ


बीकानेर , 7 नवम्बर। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, बीकानेर के जूनागढ़ के सामने शुक्रवार को वंदे मातरम@150 के तहत एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इस संध्या का मुख्य आकर्षण केंद्रीय कारागृह के बैंड ‘द आशाएं’ रहा, जिसने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की सुमधुर स्वरलहरियाँ बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पूरे देश में ये आयोजन किए जा रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी को स्वाधीनता संग्राम के इतिहास की जानकारी मिले और राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़े। उन्होंने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखे गए इस गीत ने प्रत्येक भारतवासी के मन में देशभक्ति का संचार किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान का वाचन भी किया, जिसे सभी लोगों ने दोहराया। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि ‘वंदे मातरम@150’ की श्रृंखला में 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक सतत गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में बीएसएफ के बैंड, माने खां और नत्थू खां की टीम सहित स्थानीय कलाकारों ने भी प्रस्तुतियाँ दीं।











