बीकानेर स्टेशन महोत्सव- 100 वर्ष के गौरवशाली इतिहास का जश्न


- केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने ₹471 करोड़ के अपग्रेडेशन कार्य की प्रगति पर दिया जोर
बीकानेर , 7 नवम्बर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार, 7 नवंबर को बीकानेर स्टेशन महोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसने इस ऐतिहासिक स्टेशन के 100 वर्ष से अधिक के गौरवशाली सफर का जश्न मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे। बीकानेर शहर, जिसे 1486 में राव बीका जी ने बसाया था, वह पर्यटन, संस्कृति और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यहाँ की रेल यात्रा 9 दिसंबर 1891 में भाप के इंजन से शुरू होकर 25 सितंबर 2025 को ‘वन्दे भारत ट्रेन’ तक पहुँची है। मंत्री मेघवाल ने प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप इस महोत्सव को स्टेशन के गौरवशाली इतिहास को आमजन तक पहुँचाने का माध्यम बताया।



बीकानेर स्टेशन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि इसका निर्माण 1891 में व्यापारी राय बहादुर दीवान बहादुर सर कस्तूरचंद डागा के दान से हुआ था। 01 नवंबर 1924 को जोधपुर रेलवे से अलग होकर स्वतंत्र रेलवे की स्थापना करने वाला यह मंडल अब तीन राज्यों (राजस्थान, हरियाणा, पंजाब) में फैला है और ट्रैक किलोमीटर के हिसाब से भारतीय रेलवे का द्वितीय सबसे बड़ा मंडल है। वर्तमान में, रेलवे द्वारा यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने के लिए स्टेशन पर ₹471 करोड़ की लागत से ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ योजना के तहत मेजर अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें आधुनिकता के साथ स्थानीय कला एवं संस्कृति का समावेश होगा।



स्टेशन महोत्सव 07 से 13 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान स्टेशन परिसर में रेलवे के ऐतिहासिक सफर को दर्शाती एक मनमोहक प्रदर्शनी लगाई गई है। महोत्सव में बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान और स्काउट व गाइड द्वारा बैंड प्रदर्शन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने समारोह में अतिथियों का स्वागत किया और रेल कार्यों को गति देने में जनप्रतिनिधियों के सक्रिय योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।








