RPSC सदस्य डॉ. अशोक कलवार का बीकानेर में सम्मान


- चरक शपथ समारोह में छात्रों से कहा- ‘मोबाइल से ध्यान हटाओ, कलम परीक्षार्थियों के हित में चलेगी
बीकानेर , 8 नवम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य डॉ. अशोक कलवार ने शनिवार, 9 नवंबर को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपी मेडिकल कॉलेज) का दौरा किया, जहाँ प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा और पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घीया ने उनका भव्य स्वागत किया। डॉ. कलवार, जिन्होंने पूर्व में पीबीएम अस्पताल के कैंसर और फिजियोलॉजी विभाग में अपनी सेवाएँ दी हैं, चरक संहिता शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि “मेरी कलम हमेशा परीक्षार्थियों के हित में ही चलेगी।” उन्होंने सभी प्रतियोगियों को दिल लगाकर मेहनत करने की सलाह दी।



नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने मेडिकल छात्रों को चरक संहिता की शपथ दिलाई। डॉ. कलवार ने विद्यार्थियों को एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करने की चुनौती को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से मोबाइल से ध्यान हटाकर अपने गुरुओं से प्राप्त ज्ञान को महत्व देने और आगे बढ़ने की सलाह दी। इस दौरान आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल की निदेशक डॉ. नीति शर्मा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनका अभिनंदन किया।
=============











