बीकानेर में जल वितरण विशेषज्ञ अमरनाथ व्यास का भव्य अभिनंदन


- जल प्रबंधन और सामाजिक सरोकारों में योगदान
बीकानेर , 8 नवम्बर। साझी विरासत, बीकानेर के तत्वावधान में जल वितरण विशेषज्ञ श्री अमरनाथ व्यास का अभिनंदन समारोह जोशीवाड़ा स्थित नर्सिंग विला में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, कवि एवं कथाकार श्री राजेन्द्र जोशी थे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री खुशाल चंद्र जोशी ने की। मुख्य अतिथि राजेन्द्र जोशी ने श्री व्यास के जल प्रबंधन और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में उनके प्रयास समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। खुशाल चंद्र जोशी ने भी व्यास जैसे व्यक्तित्वों को जल-जागरूकता की अलख जगाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बताया।



इस अवसर पर अतिथियों ने अमरनाथ व्यास को शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान के प्रति उत्तर में श्री व्यास ने जल संरक्षण में समाज की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में मोहनलाल आचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमरनाथ व्यास जैसे व्यक्तित्व समाज में युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय जोशी ने किया। इस दौरान मोहनलाल जोशी, सुनील पुरोहित, भूर सिंह, सुभाष जोशी, हरिकिशन जोशी सहित बड़ी संख्या में साहित्य, समाजसेवा और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
========











