हनुमानगढ़ में महान गुरमत समागम, गुरु नानक देव जी के आदर्शों का गुणगान

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कोलायत तीर्थ से जोड़ा इतिहास
हनुमानगढ़, 9 नवंबर। सूरतगढ़ रोड स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय (SKD University) में श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाशोत्सव को समर्पित महान गुरमत समागम एवं विशाल सिक्ख ऐतिहासिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन, हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और रागी जत्थों तथा कथावाचकों ने गुरु इतिहास से संगत को निहाल किया।
गुरुओं के आदर्श अगली पीढ़ियों तक पहुँचाना कर्तव्य: मेघवाल
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि गुरु नानक देव जी ने सत्य, प्रेम और मानवता का पाठ पढ़ाया और जात-पात के भेद को नकारा। उन्होंने ‘इक ओंकार सतनाम’ का संदेश दिया और लंगर के माध्यम से समानता का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मेघवाल ने जोड़ा बीकानेर से नाता: केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीकानेर से 50 किलोमीटर दूर स्थित श्री कोलायत तीर्थस्थल वह स्थान है, जहाँ महर्षि कपिल और गुरु नानक देव जी की मुलाकात हुई थी। उन्होंने उल्लेख किया कि कोलायत महोत्सव के दौरान कपिल सरोवर के तट पर हिंदू और सिख धर्म के श्रद्धालु एक साथ आस्था की डुबकी लगाते हैं।

pop ronak
kaosa

राष्ट्र की सेवा: मेघवाल ने गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जी तक समस्त गुरुओं के राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए दिए गए त्याग, बलिदान और साहस को अनुकरणीय बताया।

पीएम मोदी की सराहना: उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस, करतार सिंह कॉरिडोर और हेमकुंड गोविंद घाट रोपवे जैसे सिख समुदाय से जुड़े ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की।

धार्मिक और सांस्कृतिक समागम
ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबू लाल जुनेजा ने कहा कि यह समागम क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। उन्होंने गुरु नानक देव जी द्वारा विदेशी आक्रांताओं के आगे न झुकने और बाबर को ‘जाबर’ (जल्लाद) कहने के साहस का उल्लेख किया।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालपुरा ने सिख समुदाय के व्यापार, शिक्षा, सामाजिक सेवा और देश की रक्षा में दिए गए अतुलनीय योगदान की सराहना की। लालपुरा ने कहा कि सिख धर्म ने हमेशा मानवता, साहस और त्याग की मिसाल पेश की है। समागम के दौरान, भाई सुखविन्द्र सिंह (हजूरी रागी) और अन्य जत्थों ने कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। श्री सहज पाठ साहिब जी के भोग पाए गए और गुरु का अटूट लंगर बरता गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने प्रसाद छका।

नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा, इकबाल सिंह लालपुरा और आरएसएस क्षेत्रीय कार्यवाह जसवंत खत्री की उपस्थिति में श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में नवनिर्मित भव्य भवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सदन का भी उद्घाटन किया। इस विशाल गुरमत समागम में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहू, बीजेपी एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *