रोटरी क्लब रॉयल्स का दो दिवसीय योग शिविर संपन्न; अपना घर वृद्धाश्रम के 100 से अधिक वृद्धजन लाभान्वित


- वृद्धजनों का ‘आत्मबल बढ़ा, जीवन में आई नई ऊर्जा’
बीकानेर ,9 नवम्बर । रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की पहल पर ‘अपना घर वृद्धाश्रम’ में आयोजित दो दिवसीय योग शिविर ने वरिष्ठजनों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार किया और उनमें आत्मबल बढ़ाया। 8 और 9 नवंबर 2025 को आयोजित इस शिविर में 100 से अधिक वृद्धजन लाभान्वित हुए, जिनकी दिनचर्या में योग, प्राणायाम और ध्यान के कारण ठहराव और दृढ़ता आई है। क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना नहीं था, बल्कि समाज में वरिष्ठजनों की गरिमा और देखभाल से जुड़ा एक व्यापक संदेश भी देना था।



योग गुरु सुरेश व्यास के मार्गदर्शन में हुए सत्रों ने प्रतिभागियों को मानसिक संतुलन दिया। योग गुरु ने बताया कि नियमित योगाभ्यास वृद्धावस्था में चलने-फिरने की क्षमता, फेफड़ों की कार्यक्षमता, मन की स्थिरता और आत्मिक संतुलन को मजबूत करता है। शिविर के दौरान पूरे परिसर में सकारात्मक और ऊर्जावान वातावरण बना रहा, जहाँ वरिष्ठ नागरिकों ने सहज अभ्यासों के माध्यम से स्वास्थ्य और सजगता के महत्व को समझा।



क्लब सचिव इंजी. विपिन लड्ढा ने बताया कि रोटरी सदस्यों ने हर सत्र में सक्रिय सहयोग दिया, और इस पहल को “स्वस्थ वृद्धावस्था” को बढ़ावा देने की दिशा में समुदाय और सेवा संगठनों के साझा दायित्व को रेखांकित करने वाला प्रयास बताया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।








