क़ौम नागौरी तेलियान सोसाइटी का नया नेतृत्व


पूर्व उपमहापौर हाजी मोहम्मद हारून राठौड़ अध्यक्ष, शायर क़ासिम बीकानेरी सचिव निर्वाचित



बीकानेर , 10 नवम्बर। क़ौम नागौरी तेलियान वेलफ़ेयर सोसाइटी बीकानेर के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। नगर निगम के पूर्व उपमहापौर हाजी मोहम्मद हारून राठौड़ को सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, क़ासम अली उर्फ शाइर क़ासिम बीकानेरी को सचिव पद पर निर्वाचित किया गया है।



इससे पूर्व, समाजसेवी हाजी हसन ख़िलजी को निर्विरोध रूप से कोषाध्यक्ष चुना गया। इन चुनावों के साथ, सोसाइटी को अपना नया नेतृत्व मिल गया है, जो अब कौम के कल्याण और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएगा।








