7 वर्षीय बच्चे की जटिल प्लास्टिक सर्जरी निःशुल्क संपन्न, रिवर्स सुरल फ्लैप सर्जरी से पैर कटने से बचा


बीकानेर, 10 नवंबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (SPMC) के ट्रॉमा सेंटर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत एक 7 वर्षीय बच्चे की जटिल प्लास्टिक सर्जरी निःशुल्क रूप से सफलतापूर्वक की गई। यह सफल ऑपरेशन मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक बोझ कम करने का एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।



पैर कटने की आशंका हुई दूर
प्लास्टिक सर्जन डॉ. अजयपाल चौधरी ने बताया कि एक माह पूर्व यह बच्चा पैर की एड़ी में गंभीर घाव के साथ पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा था।
जाँच में पाया गया कि एड़ी की हड्डी के ऊपर का मांस पूरी तरह हट चुका था और अगर समय पर ऑपरेशन नहीं होता, तो पैर काटना पड़ता और बच्चा आजीवन अपंग हो जाता।
घाव की गहन सफाई के बाद, बच्चे की रिवर्स सुरल फ्लैप सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गई, जो पूरी तरह से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के माध्यम से निःशुल्क संपन्न हुई।



संभाग को मिल रहा विशेष लाभ
राज्य सरकार ने छह माह पूर्व पीबीएम अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति की थी, जिसका सकारात्मक प्रभाव अब बीकानेर संभाग के मरीजों पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। अब संभाग के मरीजों को जटिल प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी में डॉ. अजयपाल चौधरी हर सोमवार और गुरुवार को नियमित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने एसएसबी (संबंधित अस्पताल इकाई) की पूरी टीम को इस जटिल ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी। अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी ने डॉ. सुरेंद्र कुमार का कुशल चिकित्सा प्रबंधन के लिए आभार व्यक्त किया। इस सफल ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. सोनाली धवन, डॉ. सरोज काजला, डॉ. जीनेश बैद और प्लास्टिक सर्जरी ओटी इंचार्ज शशि कांत जोशी व नर्सिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।








