सूरदासाणी बगेची में त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव का भक्तिमय शुभारंभ, 500 वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक अवसर


बीकानेर, 10 नवंबर। नत्थूसर गेट के बाहर गोकुल सर्किल के पास स्थित सूरदासाणी पंचायत बगेची में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ भक्तिमय वातावरण में हुआ। सूरदासाणी पंचायत बगेची समिति के अध्यक्ष शंकर पुरोहित ने बताया कि यजमान एवं आयोजक श्री राजकुमार पुरोहित, अजय कुमार पुरोहित और अमित पुरोहित ने सपत्नीक पूजन कर महोत्सव का आरंभ किया।



भव्य साज-सज्जा और धार्मिक अनुष्ठान
महोत्सव के प्रथम दिन विद्वान पंडितों द्वारा सर्वप्रथम भगवान गणेश का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गणेश पूजन के बाद भैरव जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया और 11 हजार पाठ आरंभ हुए, जो भैरवाष्टमी के दिन तक जारी रहेंगे।



सह-आयोजक पं. अमित पुरोहित ने बताया कि सायंकाल भैरव जी की प्रतिमा का तेल, सिंदूर एवं मालीपाना से विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में स्थापित चौकी को 151 किलो फलों और हरियाली से भव्य रूप से सजाया गया। मीडिया प्रभारी अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि पूरे मंदिर को भरत पुरोहित द्वारा रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक रूप से सजाया गया है।
भजन और आगामी कार्यक्रम
कार्यक्रम प्रभारी किशन व्यास ने बताया कि प्रथम दिन भजन गायक मास्टर नानू ने अपनी भक्ति-भावपूर्ण भजनावली से उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यकारी सचिव गणपत जी पुरोहित ने जानकारी दी कि 11 नवंबर को दीपमाला का आयोजन होगा और रात्रि में ईशा नाथ मंडली द्वारा भैरव जी का भव्य जागरण आयोजित किया जाएगा।
500 वर्षों का ऐतिहासिक पल
समिति के अध्यक्ष शंकर पुरोहित ने बताया कि यह आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि इस वर्ष सूरदासाणी बगेची अपने 500 वर्ष पूर्ण होने का ऐतिहासिक अवसर भी मना रही है। पूरे परिसर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।








