बीकानेर में अभी ‘कड़ाके की सर्दी’ का इंतजार: न्यूनतम तापमान 14.4°C, ग्रामीण इलाकों में पारा 7.5°C


बीकानेर, 21 नवंबर । बीकानेर शहर में फिलहाल कड़ाके की सर्दी की शुरुआत नहीं हुई है, बल्कि तापमान में कमी के बजाय बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस के पार रहा, जिसके चलते दिन में तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है।
शहर और ग्रामीण तापमान में बड़ा अंतर
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर शहर और ग्रामीण इलाकों के न्यूनतम तापमान में लगभग 7 डिग्री सेल्सियस का बड़ा अंतर है। जहां बीती रात बीकानेर शहर का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस था, वहीं लूणकरणसर में न्यूनतम पारा गिरकर महज 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। यह तापमान राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले नागौर (7.4°C) से केवल 0.1 डिग्री सेल्सियस ही अधिक था। ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय हल्की धुंध भी नजर आ रही है। संभाग के अन्य जिलों में चूरू में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की उम्मीद
नवंबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत होने के बावजूद, फिलहाल मौसम के तेवर नरम ही हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की उम्मीद जताई है। विशेषज्ञों के अनुसार, दिसंबर और जनवरी के महीनों में इस बार बीकानेर में कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है।











