बड़ा सड़क हादसा: अयोध्या से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 1 महिला की मौत और 25 घायल


पटना/मोकामा, 21 नवंबर । बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में एक बड़ा और भयावह सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। यह बस अयोध्या दर्शन के बाद सिमरिया धाम लौट रही थी।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
यह दुर्घटना मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर फोर लेन बाइपास के पास हुई। बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जो सभी मधुबनी जिले के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, बस ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
बचाव कार्य और हताहत
हादसा इतना भयावह था कि इसमें एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बस में फंसे और बाहर गिरे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस से मोकामा ट्रॉमा सेंटर और रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मृत महिला यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।











