उत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने सराही जिला उद्योग संघ की आर्ट गैलरी


एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर के दर्शन



बीकानेर, 22 नवंबर । उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के वर्तमान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक और बीकानेर के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने आज बीकानेर जिला उद्योग संघ (BDUS) स्थित आर्ट गैलरी एवं संविधान गैलरी का अवलोकन किया। डॉ. आशीष कुमार ने इस नई पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस गैलरी को मिनी पर्यटन केंद्र कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर के दर्शन हो गए हैं।
रियासतकाल से आधुनिक बीकानेर की झलक
डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि जिला उद्योग संघ ने बीकानेर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन स्थलों, यहाँ के उद्योग-धंधों, पुराने और नए स्वरूप, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्च—सभी विरासतों को फोटो आर्ट गैलरी के रूप में प्रदर्शित किया है। गैलरी में रियासतकालीन बीकानेर से लेकर वर्तमान के आधुनिक बीकानेर की झलक को बखूबी दर्शाया गया है। उनके अनुसार, यह गैलरी निश्चय ही आने वाली पीढ़ी के लिए बीकानेर को जानने-समझने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस गैलरी में प्रदर्शित सभी फोटो वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट अज़ीज़ भुट्टा के संकलन से ली गई हैं।



बच्चों के मानसिक विकास पर जोर
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने गैलरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि बच्चों का ज्ञान मोबाइल की दुनिया तक सिमट गया है, जिसके कारण उनका पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है। इस आर्ट गैलरी का निर्माण बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास करना है, ताकि वे पुराने खेलों, संस्कारों और रीति-रिवाजों का अध्ययन कर उन्हें वर्तमान परिवेश में अपना सकें। साथ ही, बच्चों को यहाँ के उद्योग धंधों के बारे में भी पूर्ण जानकारी मिल सके ताकि वे भविष्य की राह तय कर सकें।
इस विजिट के उपरांत डॉ. आशीष कुमार ने मेडिसिन विंग का भी निरीक्षण किया और इसे पूरे बीकानेर संभाग के मरीजों के हित में एक अनुकरणीय कार्य बताया। इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन, सीए सुधीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।








