टीम Hour For Nation’ ने कैप्टन चंदर चौधरी स्मारक पर किया विशेष श्रमदान

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • कोई दान नहीं—केवल श्रमदान, कोई राजनीति नहीं—सिर्फ समाज सेवा

बीकानेर, 23 नवंबर । ‘टीम Hour For Nation’ द्वारा आज सुबह 7:00 बजे शहीद कैप्टन चंदर चौधरी स्मारक परिसर में एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। टीम के सदस्यों ने पूरे उत्साह, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ श्रमदान करते हुए शहीदों के स्मारक को स्वच्छ और प्रेरणादायक बनाने का संकल्प दोहराया।
टैंक और एयरक्राफ्ट स्मारक के नीचे जमा कचरे की सफाई
सफाई अभियान के दौरान, टीम के सदस्यों ने स्मारक परिसर में स्थित टैंक के नीचे लंबे समय से जमा भारी मात्रा में कचरा बिना किसी हिचकिचाहट के स्वयं अंदर जाकर पूरी तरह साफ किया। इसी प्रकार, एयरक्राफ्ट स्मारक के नीचे जमा कचरे को भी हटाकर पूरे क्षेत्र को व्यवस्थित किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इसके अतिरिक्त, स्मारक के पास स्थित कबड्डी ग्राउंड में जमा गड्ढों, झाड़ियों और कचरे को भी टीम ने मिलकर साफ किया। केवल एक घंटे की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप, पूरा परिसर स्वच्छ, सुंदर और शहीदों के सम्मान के अनुरूप नजर आने लगा। टीम ने इसे केवल सफाई नहीं, बल्कि शहीदों के प्रति एक जीवंत सम्मान बताया।

pop ronak
kaosa

10 वर्षों से निःस्वार्थ सेवा की मिसाल
टीम ‘Hour For Nation’ पिछले 10 वर्षों से लगातार बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई, जागरूकता और समाज सेवा के कार्य कर रही है। टीम के सिद्धांत स्पष्ट हैं: ‘कोई दान नहीं—केवल श्रमदान’, ‘कोई राजनीति नहीं—सिर्फ समाज सेवा’, तथा हर रविवार सुबह नियमित सफाई अभियान। टीम का उद्देश्य है कि “हर नागरिक सप्ताह में एक घंटा राष्ट्र सेवा को दे।”

आज के अभियान में गुरमोहन सेठी, नरेश गुरेज़ा, रमेश उपाध्याय, CA सुधीश शर्मा, डॉ. विजेंद्र त्रिपाठी, वंदना शर्मा, अरुण चम, , इन्द्र सिंह, मानक व्यास, , डॉ. विशाल मलिक, सुशील शर्मा, मोह. हसन, रामहंस मीणा, सुरभि शर्मा, कपिला शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेंद्र सिंह राठौड़, गौरीशंकर स्वामी व दीपा सिंह सहित 20 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। टीम ने संदेश दिया कि “देश के लिए एक घंटा—यही है असली राष्ट्र सेवा। स्वच्छता ही सम्मान, स्वच्छता ही देशभक्ति।”

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *