एसआईआर में चूक नहीं रहनी चाहिए, भाजपा जानबूझकर कांग्रेसी वोट कटवाने का कार्य कर रही है – डॉ. कल्ला

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 23 नवंबर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मतदाता सूची के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान (SIR – Special Intensive Revision) हेतु बीकानेर पश्चिम के बूथ लेवल एजेंट (BLA) का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।
भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप
शिविर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एसआईआर (SIR) की आड़ में कांग्रेस समर्थित वोटों को कटवाने का कार्य करती आई है। उन्होंने आगाह किया कि यहाँ भी ऐसा ही हो सकता है, इसलिए सभी बीएलए का कर्तव्य है कि वे पूरी ईमानदारी के साथ बीएलओ (BLO) के साथ मिलकर अपने लोगों के फॉर्म सही तरीके से भरवाएं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत सूचित करें। उन्होंने सभी बीएलए को पूरी कार्यवाही पर मुस्तैदी के साथ निगरानी रखने का निर्देश दिया।
संगठन के लिए हर समय तैयार: यशपाल गहलोत
शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस सदस्य एवं निवर्तमान अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बीएलए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी सजगता से करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि वे पूर्व की भाँति संगठन की मजबूती के लिए हर समय तैयार रहेंगे। शुरुआत में यशपाल गहलोत ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

निर्वाचन शाखा से विशेष रूप से आए संदीप राठी ने SIR प्रक्रिया की हर गतिविधि को बिंदुवार समझाते हुए इसकी प्रणाली बताई। पश्चिम विधानसभा समन्वयक एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने कहा कि आने वाला समय चुनौती भरा है, और कांग्रेस पार्टी के मतदाताओं का नाम सूची में सुनिश्चित करने के लिए सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

pop ronak
kaosa

प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित वल्लभ कोचर, जाकिर नागौरी और अन्य मंडल अध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे। प्रशिक्षण शिविर का संचालन नितिन वत्सस ने किया, जबकि देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *