श्री माहेश्वरी महिला समिति द्वारा ‘मिगसर की थाली’ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन


बीकानेर , 4 दिसम्बर। बीकानेर में श्री माहेश्वरी महिला समिति द्वारा डागा चौक स्थित महेश भवन कार्यालय में ‘मिगसर की थाली’ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन हिंदू कैलेंडर के मिगसर (मार्गशीर्ष) माह की परंपरा के अनुसार किया गया, जिसमें बालकृष्ण भगवान लड्डू गोपाल को छप्पन भोग लगाने की प्रथा है।मिगसर की थाली की परंपरापरंपरा का आधार: हिंदू कैलेंडर वर्ष के मिगसर माह में भगवान बालकृष्ण (लड्डू गोपाल) को छप्पन भोग अर्पित करने की यह एक पुरानी प्रथा है।



आयोजन का विस्तार: मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि पहले यह आयोजन मुख्यतः मंदिरों में होता था, लेकिन अब धार्मिक आस्था के कारण इसका आयोजन घरों में भी होने लगा है।आयोजन: माहेश्वरी महिला समिति ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह धार्मिक परंपरा निभाई। कार्यक्रम और भजनों की प्रस्तुतिपूजा: उपस्थित सभी महिलाओं ने सर्वप्रथम बालकृष्ण (लड्डू गोपाल) की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।



छप्पन भोग: इसके बाद, उन्होंने ‘मिगसर की थाली’ के रूप में लड्डू गोपाल के लिए तैयार किए गए $56$ प्रकार के विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद चढ़ाया।
भजन: महिलाओं ने इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर बालकृष्ण को रिझाने का प्रयास किया।कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सरला लोहिया, निशा झंवर, मंजू दमानी, कंचन राठी, चंद्रकला कोठारी, विभा बियानी, सुशीला बाई डागा, सीमा चांडक, मुक्ता चांडक और रेनू झंवर आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।








