चलती रोडवेज बस में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पत्नी के साथ अस्पताल से लौट रहे थे


बीकानेर, 6 दिसंबर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अनूपगढ़ जा रही रोडवेज बस में एक 80 साल के बुजुर्ग की चलती बस में ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी उनके साथ ही थीं। काफी देर तक पति के कुछ न बोलने पर उन्हें लगा कि वे सो गए हैं, लेकिन जब जगाया तो शरीर ठंडा पड़ चुका था।
मृतक की पहचान: गिरधारी राम जाट (80), निवासी अनूपगढ़
घटना स्थल: पूगल फांटा बस स्टैंड के पास
जानकारी के अनुसार, गिरधारी राम कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। दो दिन पहले वे पत्नी के साथ बीकानेर के PBM जिला अस्पताल में इलाज कराने आए थे। इलाज के बाद दोनों अनूपगढ़ वापस जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हुए। बस जैसे ही पूगल फांटा पहुंची, पत्नी ने देखा कि पति कोई हलचल नहीं कर रहे। घबराई महिला ने तुरंत ड्राइवर को सूचना दी। ड्राइवर ने बस रोकी और सभी यात्रियों को उतार दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को सांत्वना दी तथा नयाशहर पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी की। परिजनों की मांग पर प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई और शव अनूपगढ़ रवाना किया गया। शव रवाना होने तक अन्य यात्री भी बस में रुके रहे। इसके बाद बस अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।











