शाकिंग खबर- ट्यूशन टीचर पर 8वीं की छात्रा से दरिंदगी का आरोप, मौत की धमकी से दहशत


जयपुर, 14 दिसंबर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ट्यूशन टीचर पर 8वीं कक्षा की छात्रा से कथित रूप से रेप और हैवानियत करने का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपी की भयानक धमकियों के चलते मासूम छात्रा चार साल तक डरी-सहमी रही और उसने किसी को कुछ नहीं बताया। बच्ची ने जब अपनी दर्दनाक कहानी बयां की, तो सुनकर पुलिस और परिजन भी सकते में आ गए।
आमेर थाना क्षेत्र का मामलाघटना



यह दिल दहला देने वाली घटना जयपुर के आमेर थाना इलाके की है। पीड़िता के साथ अंतिम बार यह हैवानियत 9 दिसंबर को की गई थी।
खुलासा: मासूम छात्रा पड़ोस में रहने वाले आरोपी टीचर के घर ट्यूशन के लिए जाती थी। घटना वाले दिन वह देर से घर लौटी और डरी-सहमी दिखी, जिसके बाद उसकी बड़ी बहन ने उससे सख्ती से पूछताछ की। बच्ची ने रोते हुए अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई तो परिवार के होश उड़ गए।
कानूनी कार्रवाई: परिजनों ने इसके बाद आमेर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



4 साल पुरानी हैवानियत का खुलासा
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जिस शिक्षक पर उन्होंने भरोसा किया, वह ऐसा हैवान निकलेगा।
धमकी: बच्ची ने पुलिस को बताया कि आरोपी ट्यूशन टीचर ने चार साल पहले उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया था। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
दहशत: आरोपी बच्ची को धमकाता था कि “मैं तुझे मारूंगा और तेरे घरवालों को भी मारुंगा।” इस भयानक खौफ के कारण वह चुप रही और आरोपी लगातार डरा-धमकाकर कई बार घटना को अंजाम देता रहा। आखिरकार, मासूम से और सहा नहीं गया और उसने परिवार को उसकी करतूत बता दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना है।








