बाबा गंगाईनाथ जी के धाम में गूंजे जयकारे, निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य जागरण


बीकानेर, 14 दिसंबर। परम श्रद्धेय बाबा गंगाईनाथ जी महाराज के 42वें निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जामसर स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। निर्वाण दिवस से पूर्व ही देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से साधु-संतों का आगमन शुरू हो गया, जिससे बाबा का धाम भक्तिरस में सराबोर हो उठा।



भजन-वाणियों के भाव-विभोर करने वाले दौर
आयोजन: बाबा गंगाईनाथ जी समाधि स्थल सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार देर अपरान्ह सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पुष्करनाथ, अमरनाथ, बुधनाथ सहित अनेक साधु-संतों के सानिध्य में संध्या के समय भव्य जागरण संपन्न हुआ।



कलाकारों का प्रदर्शन: जागरण में ख्यातिप्राप्त भजन गायक कलाकार रामदेव मेघवाल, किशन मेघवाल, ओमाराम, रामूराम धोरेरा, शहनूदीन सहित अन्य कलाकारों ने अपने सुमधुर भजनों एवं गुरुवाणियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भक्ति संगीत की स्वर-लहरियों के बीच बाबा गंगाईनाथ जी महाराज के जयकारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा।
कड़ाके की सर्दी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि कड़ाके की सर्दी के बावजूद बीकानेर सहित प्रदेश के दूर-दराज के शहरों और कस्बों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जागरण स्थल पर उमड़ पड़े।
व्यवस्था: समिति की ओर से जागरण में उपस्थित साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चाय एवं नाश्ते की समुचित व्यवस्थाएँ की गईं। देर रात तक चले भजनों के बीच भक्त बाबा के चरणों में लीन नजर आए।
आगे का कार्यक्रम: उन्होंने बताया कि दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार (निर्वाण दिवस) को प्रातः विशेष पूजा-अर्चना, इसके पश्चात संत-समागम एवं महाप्रसादी (विशाल भंडारा) का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में साधु-संत एवं श्रद्धालु परिवार सहित बाबा को धोक लगाकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।
धाम पर आकर्षक रोशनी की साज-सज्जा 42वें निर्वाण दिवस के अवसर पर इस वर्ष बाबा गंगाईनाथ जी महाराज के धाम को विशेष रूप से भव्य रूप में सजाया गया है। आकर्षक साज-सज्जा और रंग-बिरंगी रोशनी से संपूर्ण धाम अलौकिक आभा से जगमगा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि समिति की युवा टीम द्वारा यह आकर्षक सजावट की गई है।सेवादार सर्द मौसम के बीच भी भंडारे एवं श्रद्धालुओं की सेवा की तैयारियों में पूरे उत्साह और समर्पण के साथ जुटे हुए हैं। तैयारियों के दौरान शास्त्री श्यामसुन्दर ओझा, योगेन्द्र कुमार शर्मा, मोहनलाल, लक्ष्मण (ब्लॉक अध्यक्ष, भाजपा), हिम्मतसिंह बैद, विजेन्द्रसिंह सैनी, रविकुमार अग्रवाल, रामूराम धोरेरा, और युवा टीम से जितेन्द्र सुथार, सचिन शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।








