पीबीएम अस्पताल में नई मेडिसिन विंग हस्तांतरण की राह आसान


बीकानेर, 15 दिसंबर। बीकानेर संभाग के लाखों मरीजों को जल्द ही पीबीएम अस्पताल में श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 100 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित अत्याधुनिक मेडिसिन विंग की सेवाएँ मिलनी शुरू हो जाएंगी। जयपुर में राज्य सरकार और मूंधड़ा ट्रस्ट के बीच इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।


जयपुर में एमओयू पर हस्ताक्षर
आयोजन: यह महत्वपूर्ण एमओयू मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित राज्यस्तरीय आरोग्य शिविर के दौरान आरयूएचएस, जयपुर में संपन्न हुआ।
उपस्थिति: इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री जोगाराम पटेल, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायित्री राठौड़, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग नरेश गोयल मौजूद थे। मूंधड़ा ट्रस्ट की ओर से मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा और देवकिशन मूंधड़ा ने हस्ताक्षर किए।
शर्तें: ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया के अनुसार, समझौते की शर्तों के तहत यह मेडिसिन विंग शीघ्र ही राज्य सरकार को हस्तांतरित करना प्रस्तावित है। समझौते के बाद, अस्पताल में संचालित सभी व्यवस्थाओं का संचालन ट्रस्ट और अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।


जल्द होगा लोकार्पण और जनता को समर्पण
ट्रस्ट प्रवक्ता सावन पारीक ने बताया कि जल्द ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल हॉस्पिटल, पीबीएम बीकानेर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा और इसे जनता की सेवा के लिए राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा, सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट सचिव राजेश लदरेचा, उद्योगपति श्यामसुंदर सोनी, डॉ. जितेंद्र आचार्य, और सी.ए. संदीप पुरोहित आदि भी उपस्थित रहे। इस एमओयू के बाद बीकानेर संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।








