चांदी ने रचा नया इतिहास 2 लाख के पार पहुंची कीमतें, सोना भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर


जयपुर, 17 दिसम्बर। भारतीय सर्राफा बाजार में आज एक ऐतिहासिक दिन दर्ज किया गया है। सोने और चांदी की कीमतों ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ है। बुधवार को चांदी की कीमत में प्रति किलो 9,500 रुपए का भारी उछाल आया, जिससे इसकी कीमत 2 लाख 6 हजार रुपए के ‘ऑल टाइम हाई’ स्तर पर पहुंच गई है। चांदी के इतिहास में यह पहली बार है जब कीमतों ने दो लाख का आंकड़ा पार किया है। सोने की कीमतों में भी जबरदस्त मजबूती देखी जा रही है। जयपुर सर्राफा कमेटी के अनुसार, 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 1 लाख 36 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम पर बरकरार है। इसके साथ ही 22 कैरेट (जेवराती सोना) की कीमत 1,27,600 रुपए, 18 कैरेट की कीमत 1,06,500 रुपए और 14 कैरेट सोने की कीमत 84,600 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज की गई है।


बाजार का हाल
बीकानेर के कोटगेट, बड़ा बाजार और सादुलगंज स्थित प्रमुख शोरूम्स में ग्राहकों की चहल-पहल कम देखी जा रही है, क्योंकि कीमतें बहुत अधिक हैं। ज्यादातर लोग पुरानी ज्वेलरी बेचकर उसे कैश करवाने या रिप्लेस करने में रुचि दिखा रहे हैं। बीकानेर के सर्राफा बाजार में आज, 17 दिसंबर 2025 को सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाइयों के करीब बनी हुई हैं। जयपुर के बड़े उछाल का असर बीकानेर के स्थानीय बाजार में भी स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। बीकानेर के बाजार के अनुसार 1 किलो सोने की अनुमानित कीमत इस प्रकार है।


बीकानेर में सोने के भाव (प्रति किलो)
24 कैरेट (शुद्ध सोना): लगभग ₹1,36,50,000 (1 करोड़ 36 लाख 50 हजार रुपये)
22 कैरेट (जेवराती सोना): लगभग ₹1,27,60,000 (1 करोड़ 27 लाख 60 हजार रुपये). (प्रति 10 ग्राम)24 कैरेट सोना ₹1,36,500 , 22 कैरेट सोना ₹1,27,60018 कैरेट सोना ₹1,06,500चांदी (प्रति किलो)₹2,06,000/-
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि कीमतों में इस बंपर तेजी का मुख्य कारण वैश्विक बाजार में आ रही अस्थिरता और घरेलू मांग है। सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल के अनुसार, कीमतों के इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से बाजार में एक अजीब स्थिति पैदा हो गई है। जहाँ एक ओर पुराने निवेशक अपनी ज्वेलरी बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं, वहीं नए खरीदार केवल अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही बाजार का रुख कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले कुछ हफ्तों तक बाजार में इसी तरह की अस्थिरता बनी रह सकती है। यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार के हालात नहीं सुधरे, तो सोने और चांदी की कीमतों में और अधिक वृद्धि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, आम आदमी के लिए कीमती धातुओं की खरीदारी करना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
नोट: ऊपर दी गई कीमतों में 3% GST और मेकिंग चार्जेस शामिल नहीं हैं। बीकानेर के स्थानीय सर्राफा संघ द्वारा शाम तक फाइनल क्लोजिंग रेट्स में मामूली बदलाव हो सकता है।
=================








