भाजपा कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे प्रत्याशी, गार्ड घायल


मुंबई, 17 दिसंबर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गढ़ माने जाने वाले ठाणे जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले अंबरनाथ इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के कार्यालय को निशाना बनाकर जानलेवा हमला किया गया। अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई इस अंधाधुंध फायरिंग में भाजपा प्रत्याशी बाल-बाल बच गए, जबकि वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड को गोली लगी है।
आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग
यह सनसनीखेज वारदात अंबरनाथ पश्चिम के शंकर मंदिर परिसर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में हुई। आगामी 20 दिसंबर को होने वाले अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव में पवन वालेकर भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशी हैं। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब सवा 12 बजे, जब पवन वालेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में चुनावी चर्चा कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश हमलावरों ने कार्यालय पर 4 से 6 राउंड गोलियां चलाईं।


सुरक्षा गार्ड घायल, हमलावर फरार
ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान कार्यालय की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड गोली लगने से घायल हो गया है। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


चुनाव से पहले बढ़ा तनाव
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पर हुए इस हमले ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। नगर परिषद चुनाव से महज तीन दिन पहले हुई इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भाजपा नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच चुनावी रंजिश और आपसी विवाद—दोनों कोणों से कर रही है।








