डॉ. पं. नंदकिशोर पुरोहित “ज्योतिष गौरव 2025” से सम्मानित; सवाई माधोपुर में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन


बीकानेर/सवाई माधोपुर, 17 दिसंबर। सवाई माधोपुर के होटल सिद्धिविनायक ऑडिटोरियम में आयोजित ‘पांचवें अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म व ज्योतिष महासम्मेलन’ में बीकानेर का मान बढ़ा है। बीकानेर के विश्वविख्यात भृगु ज्योतिषाचार्य और ‘द फोरकास्ट हाउस’ के निदेशक डॉ. पं. नंदकिशोर पुरोहित को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित “ज्योतिष गौरव 2025” सम्मान से नवाजा गया है।


सम्मान और विशिष्ट अतिथि
समारोह के दौरान डॉ. पुरोहित को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पमाला और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान माँ कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष आचार्य पं. ताराचंद शास्त्री, जोधपुर स्थित सीता ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के निदेशक पं. एस. के. जोशी और सालासर बालाजी के पुजारी नरोत्तम जी के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।


सनातन धर्म का वैश्विक प्रचार
डॉ. नंदकिशोर पुरोहित को यह गौरवपूर्ण सम्मान ज्योतिष और वास्तु विद्या को विश्व पटल पर स्थापित करने और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए दिया गया है। माँ कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान, सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित इस विशाल सम्मेलन में देश-विदेश से आए वास्तु विशेषज्ञ, ज्योतिष शास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ और सनातन धर्म से जुड़े अनेक संत व प्रकांड विद्वान उपस्थित रहे। यह उपलब्धि न केवल डॉ. पुरोहित के लिए, बल्कि बीकानेर के ज्योतिष जगत के लिए भी गर्व का विषय है। कार्यक्रम के दौरान विद्वानों ने सनातन संस्कृति के संरक्षण और ज्योतिष विज्ञान की आधुनिक प्रासंगिकता पर भी अपने विचार साझा किए।








