बीकानेर में ‘पोष बड़ा’ महोत्सव की धूम, मुक्तेश्वर महादेव और राधा-कृष्ण मंदिर में लगा छप्पन भोग


बीकानेर, 19 दिसंबर। भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा तथा श्री विप्र महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 43वें पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत शुक्रवार को ‘पोष बड़ा’ महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पोष मास की अमावस्या के पावन अवसर पर के.ई.एम. रोड स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर और कोटगेट स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में दिव्य अनुष्ठान संपन्न हुए।


मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धा
पोष अमावस्या पर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का विधिवत पूजन, श्रृंगार और विशेष आरती की गई। मंदिर के पुजारी सुशील श्रीमाली ने शिव दरबार का पूजन करवाया, जिसके पश्चात पोष बड़ों का भोग अर्पित किया गया। अनुष्ठान प्रभारी रामकिशन उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सुनील बांठिया, मोहनलाल टाक और पुखराज उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। आरती के बाद भक्तों को गर्म-गर्म पोष बड़ों का प्रसाद वितरित किया गया।


151 मंदिरों में अनुष्ठान की श्रृंखला
साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में यह विशेष अभियान पूरे मलमास के दौरान जारी रहेगा। इसके तहत बीकानेर के 151 से अधिक मंदिरों में क्रमवार पोष बड़ा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में कोटगेट स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में भी पुजारी शिवजी सेवग द्वारा ठाकुर जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। महासभा द्वारा प्रत्येक मंदिर में बैनर विमोचन के साथ ही सनातन प्रेमियों को इन धार्मिक आयोजनों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
शनिवार को सात प्रमुख मंदिरों में होंगे आयोजन
पंडित दाधीच ने बताया कि शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को सात प्रमुख मंदिरों में दिव्य अनुष्ठान किए जाएंगे। इनमें शामिल हैं- गणेश मंदिर (रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया) एवं महादेव मंदिर।भगवान श्री परशुराम मंदिर (बांद्रा बास)।बड़ा हनुमान मंदिर (रतन बिहारी पार्क)। चंचल हनुमान मंदिर एवं अंजनी माता मंदिर (जूनागढ़)। श्री करणी माता मंदिर (सूरसागर)। इन सभी स्थानों पर मंदिर प्रभारियों और स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजन एवं प्रसादी के विशेष कार्यक्रम होंगे।
============








