गंगाशहर में भाजपा का ‘विकास रथ’- सरकार के दो साल की उपलब्धियों का घर-घर शंखनाद


बीकानेर, 19 दिसंबर। राजस्थान की भजनलाल सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा ‘विकास रथ अभियान’ आज गंगाशहर मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह के साथ पहुँचा। अभियान के दूसरे दिन विकास रथ ने तेरापंथ भवन, नगर निगम कार्यालय, ओसवाल पंचायती भीनासर, पाबू चौक और नई लाइन स्थित हरिराम जी मंदिर चौक सहित अनेक प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान रथ के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और दो साल की उपलब्धियों को आमजन के बीच प्रमुखता से रखा गया।


सुशासन और जनकल्याण पर जोर
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों में राजस्थान में सुशासन की नई इबारत लिखी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक बिना किसी बाधा के पहुँच रहा है। विधायक जेठानंद व्यास, विधायिका सिद्धि कुमारी और शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने भी विकास रथ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह रथ जनता और सरकार के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम बन रहा है।


भारी संख्या में उमड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी
मीडिया संयोजक कमल गहलोत के अनुसार, विकास रथ यात्रा के दौरान ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गैदर, सह प्रभारी मोहन सुराणा, जोगेंद्र शर्मा और जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। रथ के स्वागत में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीश सोनी, शिव प्रजापत और भंवर साहू सहित पूरी टीम का सक्रिय योगदान रहा। भाजपा नेताओं ने इस दौरान आमजन से सीधा संवाद कर सरकार की योजनाओं से जुड़ने और उनका लाभ उठाने का आह्वान किया।
========================








