छतरगढ़ में बस रूट पर खूनी जंग: दबंगों ने बस में की तोड़फोड़, चालक-परिचालक को पीटा


बीकानेर/छतरगढ़, 20 दिसंबर। सीमावर्ती छतरगढ़ कस्बे में शुक्रवार शाम बस रूट को लेकर चल रहा विवाद हिंसक हो गया। दबंगों ने सरेआम एक निजी बस को निशाना बनाते हुए उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बस के शीशे तोड़ दिए और बीच-बचाव करने आए चालक व परिचालक के साथ बेरहमी से मारपीट की। बस स्टैंड पर हुई इस अचानक गुंडागर्दी से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात दो मुख्य आरोपियों को दबोच लिया है।
बस रुकते ही शुरू हुआ तांडव
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, वार्ड संख्या 8 निवासी बस संचालक विजय कुमार ने बताया कि उनकी निजी बस गुरुवार शाम करीब 6:25 बजे सूरतगढ़ से चलकर छतरगढ़ बस स्टैंड पहुंची थी। जैसे ही बस स्टैंड पर रुकी, एक कार में सवार होकर आए बंटी विश्नोई, रविन्द्र सिंह और श्रवण सिंह पंवार ने बस को घेर लिया। हमलावरों ने चालक धनाराम कुम्हार और कंडक्टर नरपत सिंह को बस से नीचे खींच लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठियों और पत्थरों से बस के शीशे चकनाचूर कर दिए और बस संचालक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।


पुलिस की कार्रवाई: दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही छतरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने बस संचालक की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात दबिश देकर दीपेन्द्र सिंह और बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण लंबे समय से चल रहा बस संचालन के समय (रूट विवाद) को बताया जा रहा है।
==========










