बीकानेर पुलिस की बड़ी स्ट्राइक: 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टा गिरफ्तार; 12 बोर की राइफल बरामद

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 20 दिसंबर। बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ₹10,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टा को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया है। सदर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (DST) ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को ‘भुट्टों के बास’ इलाके से गिरफ्तार किया। अल्ताफ पुलिस के लिए एक लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था और उस पर शहर के कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

संयुक्त टीम ने बिछाया जाल
पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी अल्ताफ भुट्टा अपने पास अवैध हथियार रखकर शहर में घूम रहा है। इस पर सदर एसएचओ सुरेन्द्र पचार, DST प्रभारी विश्वजीत सिंह और एएसआई दीपक यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 18 दिसंबर की रात करीब 11 बजे भुट्टों के बास इलाके में घेराबंदी की। पुलिस की सक्रियता देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे धर दबोचा।

pop ronak

हॉकीबट राइफल बरामद और 5 दिन का रिमांड
तलाशी के दौरान आरोपी अल्ताफ के कब्जे से एक 12 बोर की हॉकीबट राइफल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि वह यह अवैध हथियार कहां से खरीद कर लाया था और उसके पास अन्य कौन-कौन से हथियार छिपे हो सकते हैं।

12 से ज्यादा मुकदमे और कई शहरों में काटी फरारी
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टा एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार:
वांछित अपराधी: अल्ताफ की तलाश केवल सदर थाना पुलिस को ही नहीं, बल्कि कोटगेट और जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) थाना पुलिस को भी लंबे समय से थी।
फरारी का सफर: गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने दिल्ली, जयपुर, अजमेर और नागौर जैसे कई शहरों में अपनी फरारी काटी थी।
इनामी अपराधी: उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन ने ₹10,000 का इनाम घोषित कर रखा था।

आगामी कार्रवाई
सदर थाना पुलिस की पूछताछ पूरी होने के बाद, अब कोटगेट और व्यास कॉलोनी पुलिस भी अल्ताफ को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। इस गिरफ्तारी से शहर में सक्रिय अन्य बदमाशों में भी खलबली मच गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति जारी रहेगी।
======================

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *