राज्यपाल हरिभाऊ बागडे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे मुख्य अतिथि


बीकानेर, 20 दिसंबर। राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे आगामी मंगलवार को बीकानेर के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (MGSU) के दीक्षांत समारोह में शिरकत करना और मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान करना है। राजभवन और जिला प्रशासन ने राज्यपाल की सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर तैयारियां चाक-चौबंद कर दी हैं।
मंगलवार शाम को होगा आगमन
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल मंगलवार शाम 4:55 बजे विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। वहां से वे सीधे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलाधिपति के स्वागत के लिए परिसर को भव्य रूप से सजाया है।


दीक्षांत समारोह और विदाई
दौरे के दूसरे दिन यानी बुधवार को राज्यपाल मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे प्रातः 10:50 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्रियां वितरित करेंगे। समारोह के पश्चात, राज्यपाल दोपहर 3:30 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दो दिवसीय दौरे को लेकर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ में काफी उत्साह देखा जा रहा है।










