दहेज की भेंट चढ़ी ‘गुड़िया’, कार नहीं मिली तो ससुराल वालों ने हत्या कर जला दी लाश


धौलपुर, 3 जनवरी । राजस्थान के धौलपुर जिले में दहेज दानवों की क्रूरता का एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। मनियां थाना क्षेत्र के इच्छापुरा गांव में मात्र सात महीने पहले ब्याही गई 20 वर्षीय नवविवाहिता ‘गुड़िया’ की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को घर के पीछे उपलों के ढेर में जला दिया। वारदात के बाद से ही आरोपी ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं।


मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बिलखते हुए उन्होंने कहा, “मेरी फूल सी गुड़िया को इन हत्यारों ने मार डाला। पैसा तो हम और दे देते, पर मेरी बच्ची की हत्या क्यों की?” परिजनों के अनुसार, गुड़िया की शादी करीब सात माह पहले पंकज परमार के साथ बड़े अरमानों के साथ की गई थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ससुराल वाले इतने लालची निकलेंगे।


कार और सोने की जंजीर के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
पीहर पक्ष का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति पंकज और उसके परिजन नई कार, सोने की जंजीर और भैंस की मांग को लेकर गुड़िया को प्रताड़ित करने लगे थे। पिता देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि उन्होंने कई बार ससुराल जाकर समझाइश की थी और भरोसा दिलाया था कि भविष्य में वे मांगें पूरी कर देंगे, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग तुरंत सामान की जिद पर अड़े रहे। आखिर में दहेज की इस आग ने एक मासूम की जान ले ली।
जब पिता पहुंचे, तो सुलग रहा था बेटी का शरीर
घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह पिता को गुड़िया की हत्या की सूचना मिली। वे आनन-फानन में गांव इच्छापुरा पहुंचे, तो वहां सन्नाटा पसरा था। घर के पीछे उपलों (कंडों) के ढेर से धुआं उठ रहा था। शक होने पर जब आग बुझाई गई, तो वहां एक मानव कंकाल और मांस के लोथड़े मिले। इस खौफनाक मंजर को देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पुलिस और प्रशासन मौके पर, आरोपियों की तलाश तेज
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित सीओ मनियां खलील अहमद, एएसपी वैभव शर्मा और एसडीएम कर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें फरार पति पंकज और अन्य परिजनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।








