केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जेगला में ट्यूबवेल्स और शहीद स्मारक कार्यों का किया लोकार्पण


बीकानेर, 9 जनवरी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को बीकानेर जिले के जेगला क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास और शहीद सम्मान को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। श्री मेघवाल ने जेगला में तीन नवनिर्मित ट्यूबवेल्स का उद्घाटन किया और शहीद जगदीश बिश्नोई प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार एवं प्याऊ का लोकार्पण किया।


ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीमांत और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। इन ट्यूबवेल्स के चालू होने से न केवल स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा, बल्कि पशुधन के लिए भी पानी की किल्लत दूर होगी। उन्होंने धन्ना दरोगा में 54.09 लाख रुपये और जेगला गोगलियान में 46.3 लाख रुपये की लागत से तैयार ट्यूबवेल्स जनता को समर्पित किए। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना के तहत 15 लाख रुपये की लागत से चारागाह विकास हेतु विशेष रूप से निर्मित ट्यूबवेल का भी लोकार्पण किया गया।


शहीदों के प्रति कृतज्ञता और शिक्षा पर बल
कार्यक्रम के दौरान श्री मेघवाल ने अमर शहीद सूबेदार सांवरमल खींचड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना हमारा परम कर्तव्य है। इसी क्रम में उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLAD) के अंतर्गत लगभग 10 लाख रुपये की लागत से शहीद जगदीश बिश्नोई प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य द्वार और शीतल जल की प्याऊ का उद्घाटन किया।
शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय मंत्री ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों, विशेषकर बालिकाओं को पढ़ने के अधिकतम अवसर प्रदान करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्रमुख गणमान्य जन रहे उपस्थित
लोकार्पण समारोह के दौरान पूर्व प्रधान कन्हैयालाल, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, एडवोकेट अशोक प्रजापत और हनुमान पूनिया सहित कई वरिष्ठ नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। साथ ही सुमित्रा पूनिया, नरेंद्र चौहान, महेंद्र सिंह रोड़ा, गोपी पूनिया, रामेश्वर स्वरूपसर और पाबूराम देहडू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।








