कल से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में ‘चिल्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा’ का आगाज


- बीकानेर में बच्चों के सपनों को मिलेंगे पंख
बीकानेर, 15 जनवरी। बीकानेर की धरा पर बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह का सबसे बड़ा उत्सव “बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा” शुक्रवार, 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के इस अनूठे नवाचार का उद्घाटन कल सुबह साढ़े 11 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ किया जाएगा। जिला प्रशासन, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह फेस्टिवल 18 जनवरी तक चलेगा।


फेस्टिवल का समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा, जिसमें 3 से 14 साल तक के बच्चे 80 से अधिक रोमांचक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चे अपने परिजनों के साथ प्रवेश कर सकेंगे, हालांकि केवल वयस्कों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


दो विशेष मंच: ‘टिडली पिडली’ और ‘कॉन्शियस कॉर्नर’
उत्सव के दौरान बच्चों के मनोरंजन और सीखने के लिए दो प्रमुख केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह से शाम तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
पहले दिन (शुक्रवार) का कार्यक्रम:
टिडली पिडली मंच: सुबह 10:30 बजे से गेम्स के साथ शुरुआत होगी। इसके बाद दोपहर में ड्रम सर्किल, पपेट शो, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, स्टोरी टेलिंग और शाम को जादुई दुनिया का सफर (मैजिक शो) होगा।
कॉन्शियस कॉर्नर: यहां सुबह 11 बजे नुक्कड़ नाटक, लेखकों के साथ संवाद (ऑथर इंटरेक्शन), चेंजमेकर्स लैब और आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
दूसरे दिन (शनिवार) का आकर्षण
टिडली पिडली मंच: शनिवार को थिएटर वर्कशॉप, ड्रम डीजे, माइम परफॉर्मेंस और संगीत संध्या मुख्य आकर्षण होंगे।
कॉन्शियस कॉर्नर: इस मंच पर पर्यावरण संरक्षण (प्लैनेट प्रोटेक्टर्स), रिस्पॉन्सिबल ट्रैवल सेशन, गेम-ए-थॉन और युवाओं की पसंदीदा बीट बॉक्सिंग के सत्र आयोजित किए जाएंगे।
नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष और बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि फेस्टिवल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन बीकानेर के बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि उन्हें नई विधाएं सीखने और अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच भी प्रदान करेगा।








