चिकित्सा जगत में गंगाशहर का गौरव: डॉ. संजय लोढ़ा का RPSC में प्रोफेसर पद पर चयन, तेरापंथी सभा ने जताया हर्ष


चिकित्सा जगत में गंगाशहर का गौरव: डॉ. संजय लोढ़ा का RPSC में प्रोफेसर पद पर चयन, तेरापंथी सभा ने जताया हर्ष


गंगाशहर (बीकानेर), 17 जनवरी। चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विख्यात सर्जन डॉ. संजय लोढ़ा का राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा ‘प्रोफेसर – मेडिकल एजुकेशन’ (जनरल सर्जरी) के पद पर चयन हुआ है। डॉ. लोढ़ा ने प्रदेश स्तर की इस प्रतिष्ठित परीक्षा 2021 में छठी रैंक (Rank 6) हासिल कर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


तेरापंथ समाज को सात्विक गर्व की अनुभूति
संजय लोढ़ा की इस ऐतिहासिक सफलता पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है। सभा के अध्यक्ष नवरतन बोथरा , मंत्री जतनलाल संचेती व पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. लोढ़ा का प्रोफेसर पद पर चयन होना संपूर्ण तेरापंथ समाज के लिए सात्विक गर्व का विषय है। उनकी शैक्षणिक योग्यता और सर्जरी के क्षेत्र में उनकी सूझबूझ ने चिकित्सा जगत में उन्हें एक विशिष्ट पहचान दिलाई है। लोढ़ा तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म , गंगाशहर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस सफलता पर तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म , गंगाशहर के अध्यक्ष रतनलाल छलाणी ने कहा कि सम्पूर्ण समाज के लिए गौरव का विषय है।
धर्मसंघ के प्रति समर्पण और सेवा भावना
तेरापंथी महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़ व गंगाशहर तेरापंथ न्यास ट्रस्टी अमरचंद सोनी ने डॉ. लोढ़ा की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल एक उत्कृष्ट चिकित्सक हैं, बल्कि तेरापंथ धर्मसंघ के प्रति भी पूर्णतः समर्पित हैं। उन्होंने समाज के साधु-साध्वियों के स्वास्थ्य की देखभाल में सदैव तत्परता दिखाई है और अनेकों बार उन्हें चिकित्सा के माध्यम से राहत पहुँचाई है। समाज के प्रति उनका यह सेवाभावी नजरिया युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
मंगलमय भविष्य की कामना
डॉ. लोढ़ा की इस उपलब्धि पर गंगाशहर के विभिन्न संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सभा ने उनके उज्जवल और मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया है कि प्रोफेसर के रूप में वे चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित करेंगे और आने वाली पीढ़ी के डॉक्टरों का कुशल मार्गदर्शन करेंगे।
:








