महावीर इंटरनेशनल और वेल्टन हॉस्पिटल जयपुर के शिविर में 108 रोगियों की हुई नि:शुल्क रोबोटिक घुटना जांच


बीकानेर, 18 जनवरी। चिकित्सा तकनीक और सेवा भावना के अनूठे संगम के रूप में आज बीकानेर में नि:शुल्क रोबोटिक घुटना जांच, परामर्श एवं एक्स-रे शिविर का सफल आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र एवं वेल्टन हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर ने क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को आधुनिक रोबोटिक चिकित्सा पद्धति से रूबरू करवाया।


विख्यात विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव ने दी सेवाएं
शिविर के मुख्य आकर्षण जयपुर के प्रख्यात हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव रहे। दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया से जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थ्रोस्कोपी में फेलोशिप प्राप्त डॉ. यादव ने अपनी टीम के साथ घुटनों के दर्द और विकारों से जूझ रहे मरीजों का गहन परीक्षण किया। शिविर में कुल 108 रोगियों का नि:शुल्क पंजीकरण कर उन्हें विशेषज्ञ परामर्श और एक्स-रे की सुविधाएं प्रदान की गईं।


प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शिविर के औपचारिक प्रारंभ से पूर्व एक विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से घुटनों से संबंधित रोगों, उनके बचाव, व्यायाम और रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट तकनीक की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। मरीजों को समझाया गया कि कैसे आधुनिक तकनीक के माध्यम से घुटनों का प्रत्यारोपण अब अधिक सटीक और दर्द रहित हो गया है।
मानवता की सेवा ही संकल्प: वीर नरेंद्र सुराणा
संस्था के अध्यक्ष वीर नरेंद्र कुमार सुराणा ने इस अवसर पर कहा कि महावीर इंटरनेशनल सदैव “जीयो और जीने दो” के सिद्धांत पर चलते हुए मानवता की सेवा के लिए संकल्पित है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे उच्च स्तरीय चिकित्सा शिविर बीकानेर, गंगाशहर और भिनासर क्षेत्र के नागरिकों के लिए आयोजित किए जाते रहेंगे।
कुशल प्रबंधन और टीम भावना
शिविर के सफल संचालन में संयोजक सुरेश गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन में वीर धर्मचंद सेठिया, वीर इंजी. प्रवीण मित्तल, वीर गजेंद्र सुराणा, वीर विक्रांत नाहटा, वीर सुमति लाल बांठिया, वीर कोणिक सेठिया, वीर अशोक सुराणा, सचिन बांठिया और दानमल तातेड़ जैसे सेवाभावी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर शिविर को व्यवस्थित बनाया।








