‘गोचर बचाओ’ आंदोलन को सर्व कामगार सेवा संघ का खुला समर्थन, 27 जनवरी को कूच करेंगे हजारों कार्यकर्ता


बीकानेर, 18 जनवरी। बीकानेर की ऐतिहासिक गोचर भूमि को बचाने और ‘चकगर्बी’ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जन-आंदोलन अब तेज होता जा रहा है। साधु-संतों, पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आह्वान पर सर्व कामगार सेवा संघ, राजस्थान ने 27 जनवरी को प्रस्तावित ‘गोचर बचाओ आंदोलन’ को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।


सुंदर विहार में संघर्ष समिति की अहम बैठक
रविवार को चकगर्बी संघर्ष समिति के तत्वावधान में अमर ज्ञान सेकेंडरी स्कूल, सुंदर विहार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ निवासी त्रिलोक चंद भाखर ने की। इस दौरान वक्ताओं ने गोचर भूमि के संरक्षण और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी।


मूलभूत सुविधाओं और गोचर के लिए संघर्ष जारी: भंवर पुरोहित
संघ के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चकगर्बी क्षेत्र में बसी कॉलोनियों के विकास और मूलभूत सुविधाओं की प्राप्ति के लिए संघ पिछले दो वर्षों से अनवरत संघर्ष कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि साधु-संतों के आह्वान पर संघ के हजारों कार्यकर्ता 27 जनवरी के आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल होंगे और गोचर भूमि के अस्तित्व की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे।
कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति
बैठक में आर.एस. हर्ष, देवकिशन स्वामी, लक्ष्मण कुमावत, जितेंद्र डोयल और चंद्र प्रकाश स्वामी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर कैलाश सारस्वत, सुभाष पुरोहित, सुनील पारीक, राजेंद्र सैन और रामनिवास कुकणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया।








