जैन हॉस्पिटल में महिला कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का सफल आयोजन; 40 महिलाओं ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात


मदुरै, 18 जनवरी। दक्षिण भारत के मदुरै शहर में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और कैंसर जैसे गंभीर रोगों की प्रारंभिक पहचान हेतु एक अनुकरणीय पहल की गई। भगवान महावीर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को साउथ वेली स्ट्रीट स्थित ‘जैन हॉस्पिटल एंड लैब्स’ में महिला कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जो अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।


आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘कैंप बस’ रही आकर्षण
इस विशेष शिविर की सफलता में अपोलो हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसे एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ‘मोबाइल हेल्थ बस’ के माध्यम से संचालित किया गया। इससे जांच की प्रक्रिया न केवल सुचारू रही, बल्कि महिलाओं को अत्याधुनिक तकनीक के साथ सहज वातावरण में परामर्श मिला। अपोलो हॉस्पिटल के कैंप रिलेशनशिप मैनेजर गैरी सर ने स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का मार्गदर्शन किया।


महत्वपूर्ण जांचें और विशेषज्ञ परामर्श
शिविर के दौरान कुल 40 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्क्रीनिंग कैंप में महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण जांचें सब्सिडाइज्ड (रियायती) दरों पर उपलब्ध कराई गईं:
- 40 वर्ष से अधिक आयु: मैमोग्राम की विशेष सुविधा।
- 40 वर्ष से कम आयु: ब्रेस्ट अल्ट्रासाउंड।
- नियमित जांचें: हीमोग्लोबिन, रैंडम ब्लड शुगर, पैप स्मीयर और अल्ट्रासाउंड एब्डोमेन।
- परामर्श: अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञों (गायनेकोलॉजिस्ट) द्वारा व्यक्तिगत स्वास्थ्य मार्गदर्शन।
जागरूकता से ही बचाव संभव
जांच के साथ-साथ मेडिकल टीम ने महिलाओं को स्वच्छता, स्तन कैंसर और गर्भाशय कैंसर के शुरुआती लक्षणों के प्रति जागरूक किया। डॉक्टरों ने इस बात पर जोर दिया कि प्रारंभिक अवस्था में रोग की पहचान ही कैंसर के उपचार में सबसे बड़ी सफलता है।
संस्था का आभार और संकल्प
मदुरै जैन हॉस्पिटल टीम और भगवान महावीर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए ऐसे जनहितकारी स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।








