बीकानेर में बेखौफ चोर- एक सप्ताह में तीन मंदिरों को बनाया निशाना, करणी माता मंदिर में भी सेंध

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 19 जनवरी। बीकानेर जिले में इन दिनों धार्मिक स्थल चोरों के निशाने पर हैं। पुलिस गश्त के तमाम दावों को धता बताते हुए चोरों ने पिछले एक सप्ताह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ताजा मामलों में शहर के प्रतिष्ठित करणी माता मंदिर सहित श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर के मंदिरों से लाखों के चांदी के छत्र और नकदी पार कर ली गई है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

शहर के हृदय स्थल में वारदात: सदर थाने के पास करणी माता मंदिर में चोरी

pop ronak

चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एसपी ऑफिस और सदर थाने के बिल्कुल नजदीक स्थित सूरसागर करणी माता मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर के पुजारी कृष्ण मुरारी मिश्रा के अनुसार, शनिवार रात चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर माता के चांदी के दो छत्र और गल्ले से नकदी चुरा ली। शहर के बीचों-बीच सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई इस वारदात से श्रद्धालुओं में भारी रोष है।

श्रीडूंगरगढ़: कालका माता मंदिर से छत्र और राशन भी ले गए चोर

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कालका माता मिंगसरिया मंदिर में भी बड़ी चोरी सामने आई है। पुजारी गोपालाराम शर्मा ने बताया कि चोरों ने यहां से चांदी के पांच कीमती छत्र चुराए। हैरानी की बात यह है कि चोर केवल आभूषण ही नहीं, बल्कि मंदिर के कमरे में रखा 24 लीटर तेल (राशन) भी साथ ले गए। वारदात के सबूत मिटाने के लिए शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे का वीसीआर (VCR) भी अपने साथ उखाड़ ले गए।

लूणकरणसर: एक ही रात में दो मंदिरों के टूटे ताले
लूणकरणसर क्षेत्र में मंदिर चोरी की घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गई है। यहाँ पिछले 10 दिनों में यह तीसरी बड़ी वारदात है। चोरों ने वार्ड 36 स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर और वार्ड 31 स्थित सती दादी मंदिर के ताले तोड़कर वहां से कीमती छत्र और चढ़ावे की राशि पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
लगातार हो रही इन वारदातों ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि लूणकरणसर के मामलों में कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और अज्ञात चोरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। हिंदू संगठनों और मंदिर कमिटियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *