बीकानेर के अधिवक्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा 193वाँ ज्ञापन

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 19 जनवरी । बीकानेर संभाग मुख्यालय पर राजस्थान उच्च न्यायालय की बेंच स्थापित करने की मुहिम आज एक कदम और आगे बढ़ी। बार एसोसिएशन, बीकानेर के बैनर तले अधिवक्ताओं ने अपनी वर्षों पुरानी मांग को लेकर हुंकार भरी। शनिवार को राजकीय अवकाश होने के कारण, पूर्व निर्धारित ‘प्रोटेस्ट डे’ के क्रम में आज सोमवार को बीकानेर जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम 193वाँ ज्ञापन सौंपा गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

संघर्ष के 16 साल -थमा नहीं वकीलों का जोश

pop ronak

उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। बार एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि 17 अगस्त 2009 को आम सभा में लिया गया संकल्प आज भी अटूट है। संभाग के दूर-दराज के गांवों से आने वाले परिवादियों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना अपरिहार्य है।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने दिखाई एकजुटता

ज्ञापन सौंपने के दौरान बार काउंसिल ऑफ राजस्थान (BCR) के सदस्य कुलदीप शर्मा, सचिव हेमन्तसिंह चौहान, और पूर्व बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ जैसे दिग्गज मौजूद रहे। अधिवक्ताओं का कहना है कि लगातार 193 महीनों से ज्ञापन देने का यह सिलसिला इस बात का प्रमाण है कि बीकानेर की जनता और कानूनविद अपने हक के लिए कितने सजग हैं।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख चेहरे

इस अवसर पर उपाध्यक्ष लेखराम धतरवाल, मनीष गौड़, संयुक्त सचिव मुखराम कुकणा, गणेश टाक, हनुमान विश्नोई, नवनीत व्यास, भंवरलाल विश्नोई, प्रेम विश्नोई, सुखदेव व्यास, रामनिवास विश्नोई, ताराचंद उपाध्याय, मुसबीर हदीश, राजेश देवड़ा, विजयपाल चौधरी, कुलदीप कड़ेला और मनीष सांखला सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शिरकत की और सरकार से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *