बुजुर्गों के सम्मान में सजेगी ‘गौरव स्तंभ’ महफिल


25 जनवरी को बीकानेर के 102 वरिष्ठ नागरिकों का होगा नागरिक अभिनंदन
बीकानेर, 19 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीकानेर की धरती एक अनूठे भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण की साक्षी बनने जा रही है। लोकराग फाउंडेशन, रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मोहम्मद आरिफ की संयुक्त पहल पर आगामी 25 जनवरी को शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘गौरव स्तंभ सम्मान’ समारोह आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामय कार्यक्रम के जरिए समाज के उन स्तंभों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी, जिनके अनुभवों और संस्कारों ने आज की पीढ़ी को दिशा दी है।


समानता का संदेश: 51 महिलाएं और 51 पुरुष होंगे सम्मानित
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि आयोजन में समावेशी भावना को सर्वोपरि रखा गया है। इसके तहत शहर की 51 बुजुर्ग महिलाओं और 51 बुजुर्ग पुरुषों को उनकी जीवन यात्रा, सामाजिक योगदान और मूल्यों के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को सम्मान पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे। कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि मंच से प्रत्येक सम्मानित व्यक्ति के संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी उनके संघर्ष और उपलब्धियों से प्रेरणा ले सके।


स्वास्थ्य का उपहार: हड्डी रोग व्याख्यान और बीएमडी जाँच
यह केवल एक औपचारिक सम्मान समारोह नहीं होगा, बल्कि बुजुर्गों की सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मोहम्मद आरिफ वरिष्ठ नागरिकों को उम्र के साथ होने वाले स्वास्थ्य परिवर्तनों, विशेषकर घुटनों और जोड़ रोगों की देखभाल पर विशेष व्याख्यान देंगे। साथ ही, मौके पर बीएमडी (BMD) जाँच और निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, ताकि वरिष्ठजन अपने हड्डियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें।
गूगल फॉर्म के जरिए चयन, रोटरी भवन में सजेगा मंच
लोकराग फाउंडेशन के निदेशक विनय थानवी ने जानकारी दी कि सम्मान के लिए शहरवासियों से गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रविष्टियां मांगी गई हैं। प्राप्त आवेदनों में से आयु वरीयता के अनुसार चयन किया जाएगा। डॉ. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही समाज फल-फूल रहा है और यह आयोजन उनके प्रति एक ‘टोकन ऑफ थैंक्स’ है।
तारीख: रविवार, 25 जनवरी 2026
समय: सुबह 11 बजे (सम्मान एवं व्याख्यान) | शाम 5 बजे (मुख्य समारोह)
स्थान: रोटरी भवन, पंचशती सर्किल, बीकानेर
आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि यदि आवेदनों की संख्या अधिक रहती है, तो भविष्य में इसके द्वितीय चरण का भी आयोजन किया जाएगा।






