राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अजय भाटी का सम्मान; विधायक जेठानन्द व्यास ने भेंट की स्कूटी


बीकानेर, 19 जनवरी। खेलों के प्रति अटूट समर्पण और शारीरिक चुनौतियों को मात देकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले बीकानेर के सुजानदेसर निवासी अजय भाटी के संघर्ष को आज एक नई उड़ान मिली। SMS दिव्यांग सेवा संस्था पैरा स्पोर्ट्स से जुड़े पैरा टेबल टेनिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय भाटी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समाज द्वारा स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया।


विधायक जेठानन्द व्यास ने बढ़ाया खिलाड़ी का हौसला


समारोह का आयोजन समाज कल्याण विभाग केंद्र में एल.डी. पवार के सान्निध्य में किया गया। मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने अजय भाटी को स्कूटी की चाबियां सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी अपनी इच्छाशक्ति से समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और सरकार व समाज को उनके संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
प्रशिक्षण और अभ्यास में मिलेगी बड़ी सुविधा
अजय भाटी पैरा टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अब तक उन्हें अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। स्कूटी मिलने से अब वे बिना किसी बाधा के नियमित प्रशिक्षण और अभ्यास कर सकेंगे, जिससे उनके खेल प्रदर्शन में और अधिक निखार आने की उम्मीद है।
संस्था ने जताया आभार
SMS दिव्यांग सेवा संस्था पैरा स्पोर्ट्स की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गुलगुलिया ने इस मानवीय पहल के लिए विधायक जेठानन्द व्यास, एल.डी. पवार और सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब समाज ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का हाथ थामता है, तो उनका आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है। यह सहयोग केवल एक वाहन नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के सपनों को गति देने का माध्यम है।
गणमान्य जनों की उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान समाज के अनेक गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने अजय भाटी की खेल यात्रा की सराहना की। उपस्थित जनों ने एक स्वर में कहा कि अजय भाटी का संघर्ष बीकानेर के अन्य दिव्यांग युवाओं के लिए एक मिसाल है कि खेल मैदान पर जीत के लिए केवल जज्बे की जरूरत होती है।






