बीकानेर के 12 वर्षीय खुश स्वामी ने दिल्ली में लहराया परचम; राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता सिल्वर पदक


बीकानेर, 19 जनवरी। बीकानेर की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा रही हैं। इसी क्रम में, बीकानेर के होनहार खिलाड़ी खुश स्वामी ने नई दिल्ली में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक (सिल्वर) जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। मात्र 12 वर्ष की आयु में खुश ने देशभर से आए 1500 से अधिक खिलाड़ियों के बीच यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।


तालकटोरा स्टेडियम में हुआ शक्ति प्रदर्शन
भारतीय ओलंपिक संघ से प्रवर्तित और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त ‘ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 जनवरी तक दिल्ली के ऐतिहासिक तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खुश स्वामी ने सब जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट तकनीक और फुर्ती का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदियों को मात दी और फाइनल तक का सफर तय कर सिल्वर पदक अपने नाम किया।


कोच की ट्रेनिंग और टीम बीकानेर का योगदान
बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव राजेंद्र बुडानिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीकानेर से खुश स्वामी के साथ मोहित शर्मा और दिव्यांशी ने भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। खुश की इस सफलता के पीछे उनके कोच जितेन्द्र सिंह की कड़ी मेहनत और सटीक मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है। चैंपियनशिप के दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ईश्वरी के गणेश और राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सैनी सहित कई खेल हस्तियां उपस्थित रहीं।
बीकानेर में हुआ भव्य अभिनंदन
सफलता के बाद बीकानेर पहुंचने पर खुश स्वामी का खेल प्रेमियों और संघ के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश हर्ष, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़, और राजस्थान एकीकृत शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राम प्रकाश सांगवा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अतिथियों ने खुश को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना बीकानेर के अन्य उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष राजेश गोयल और मुख्य अधीक्षक भीखा राम सांगवा ने भी खिलाड़ी के संघर्ष और प्रतिभा की सराहना की।






