कोलायत कपिल मुनि सरोवर पर कार्तिक पूर्णिमा का भव्य मेला: आस्था का सैलाब


बीकानेर, 5 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को श्री कोलायत स्थित कपिल मुनि सरोवर पर देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं का श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने अलसुबह से ही सरोवर में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया और उसके बाद कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना कर दीपदान किया।
धार्मिक अनुष्ठान और दिव्यता
दीपदान और भक्ति: सुबह से ही घाटों पर भीड़ थी, जहाँ महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में दीपदान किया। कपिल मुनि मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ का दौर चलता रहा।
महाआरती और जयघोष: शाम को सरोवर तट पर आयोजित भव्य महाआरती ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। संध्या के समय दीपों से पूरा सरोवर जगमगा उठा, और श्रद्धालुओं के ‘हर हर कपिल मुनि’ के जयघोष से सम्पूर्ण कोलायत भक्तिमय हो गया।



गुरुनानक जयंती: इस अवसर पर गुरुनानक जयंती भी मनाई गई, जिसके कारण गुरुद्वारा साहिब में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और सिख समाज ने विशाल लंगर का आयोजन कर सेवा का संदेश दिया।



व्यवस्था और प्रशासनिक सहयोग
विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने मेले की व्यवस्थाओं का नेतृत्व किया और लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पेयजल, प्रकाश, यातायात व सफाई जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करवाया।
उपस्थिति: मेले में श्रीकोलायत विधायकश्री अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त विश्राम मीना, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
निगरानी: उपखंड अधिकारी श्री राजेश नायक और पुलिस उपअधीक्षक श्री संग्राम सिंह सहित अनेक अधिकारियों ने मिलकर पुख्ता व्यवस्थाओं की निगरानी की।
थार एक्सप्रेस निष्कर्ष: यह मेला लोक संस्कृति, सामूहिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है, जो प्रशासन, पंचायत समिति, पुलिस और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।








