हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर की टक्कर से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत


धौलपुर , 5 नवम्बर। राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है, जहाँ दो दिन पहले जयपुर में हुए भीषण हादसे की यादें अभी ताज़ा ही थीं कि बुधवार (5 नवम्बर) को धौलपुर में आगरा-मुंबई हाईवे-44 पर एक और दर्दनाक दुर्घटना हो गई। मनियां थाना इलाके में हुई इस घटना में, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई।



मृतकों की पहचान मनोज (38), उनकी भांजी लाडो (26) और उसकी 2 साल की मासूम बेटी के रूप में हुई है। मनियां थाना प्रभारी उदय चंद मीना ने बताया कि यह परिवार उत्तर प्रदेश के आगरा से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित अपने गांव लौट रहा था; टक्कर इतनी भीषण थी कि मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा मनोज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।



पुलिस के अनुसार, यह हादसा दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया है कि डंपर का ड्राइवर आगरा में गिट्टी खाली करने के बाद धौलपुर लौट रहा था। डंपर ड्राइवर घटना के तुरंत बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और डंपर मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस घटना ने एक बार फिर राजस्थान में राजमार्गों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के गंभीर परिणामों और सड़क सुरक्षा पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर किया है।








