बीकानेर में वुशू खेल के नए युग का आगाज़: डॉ. पुष्पलता शर्मा बनीं अध्यक्ष, गणेश हर्ष को सचिव की कमान


बीकानेर, 18 जनवरी। बीकानेर के खेल जगत में ‘मार्शल आर्ट्स’ की प्रमुख विधा वुशू (Wushu) को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बीकानेर वुशू संघ का आधिकारिक गठन कर दिया गया है। गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित वार्षिक आम सभा और चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। राजस्थान वुशू एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस संघ के गठन से अब स्थानीय खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।


पारदर्शी प्रक्रिया और विशेषज्ञों की निगरानी
चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रखने के लिए लीगल ऑफिसर पवन कुमार स्वामी (एडवोकेट) को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस दौरान राजस्थान वुशू एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय वुशू निर्णायक मनजीत कुमार बतौर पर्यवेक्षक (Observer) उपस्थित रहे। उनकी देखरेख में लोकतांत्रिक तरीके से पदों का आवंटन किया गया।


जिला खेल उप निदेशक ने दी बधाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उप निदेशक (खेल) अनिल बोड़ा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वुशू एक ऐसा खेल है जो शारीरिक शक्ति के साथ-साथ मानसिक अनुशासन भी विकसित करता है। बीकानेर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें एक सुव्यवस्थित मंच की आवश्यकता थी जो इस संघ के माध्यम से पूरी होगी।
बीकानेर वुशू संघ की नई कार्यकारिणी:
अध्यक्ष: डॉ. पुष्पलता शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष: हरिमोहन पुरोहित, उपाध्यक्ष: सौरभ आचार्य ,सचिव: गणेश कुमार हर्ष ,सहायक महासचिव: राजेंद्र व्यास एवं भवानी शंकर स्वामी , कोषाध्यक्ष: सीए मनमोहन जोशी, कार्यकारिणी सदस्य: अजय सिंह साहलोत, लोहित तलौंस और नबील खान।
आगामी योजनाएं: राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता शर्मा ने पदभार संभालते ही आगामी लक्ष्यों को साझा किया। उन्होंने बताया कि संघ का प्राथमिक उद्देश्य बीकानेर में वुशू प्रशिक्षण शिविरों का विस्तार करना है। उन्होंने संकेत दिया कि जल्द ही बीकानेर को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की वुशू प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिल सकती है, जिससे स्थानीय युवाओं को बड़ा एक्स्पोज़र मिलेगा। यह संघ राजस्थान राज्य खेल परिषद और ओलंपिक संघ से भी संबद्धता रखता है, जो खिलाड़ियों के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है।








