डेढ दर्जन कॉलोनियों के लिए जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने कमेटी गठित की

shreecreates

पेयजल आपूर्ति हेतु चकगर्बी  के लिए जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने कमेटी गठित की

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 18 मार्च। सर्व कामगार सेवा संघ, राजस्थान के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग, बीकानेर को रिमाइंडर सहित ज्ञापन सौंपा।
पूगल रोड, बीकानेर स्थित डेढ दर्जन से अधिक कॉलोनियों आज भी पेयजल के लिए तरस रही है। जिसके लिए पूर्व में भी दिसम्बर माह में ज्ञापन प्रेषित किया गया था। जिसमें आश्वासन दिया गया था की अतिशीघ्र कमेटी बनाकर जांच की जायेगी लेकिन कमेटी नहीं बनने के कारण संघ ने चकगर्बी के लोगों के साथ पुन: ज्ञापन राजेश पुरोहित अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग, बीकानेर को प्रेषित किया जिसके तहत मुख्य अभियंता ने तुरंत कमेटी बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए फाइल पुटअप की।

pop ronak

इस मौके पर रमेश चंद्र उपाध्याय, तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष एकीकृत महासंघ जलदाय विभाग राजस्थान, देवकिशन साध, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आर एस हर्ष, प्रदेश महामंत्री, कैलाश सारस्वत, जगदीश शर्मा, लक्ष्मण कुमावत,जिला महामंत्री, गणेश रामावत,ऐहमदाराम बंजारा, राजेन्द्र कुमार सैन,भरत सिंह,दुलाराम जाट, मांगीलाल कुमावत, त्रिलोक भाखर, रामकिशन कुकणा, श्रवण कुमार अचार्य, रेवंतराम कुलरिया सहित सैकड़ों कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *