बीकानेर में बार-एसोसिएशन चुनाव में अजय पुरोहित जीते


- अजय पुरोहित बोले हाईकोर्ट की बैंच बीकानेर लाएंगे, वकीलों की कॉलोनी बनाने के लिए संघर्ष करेंगे
बीकानेर, 12 दिसंबर। बीकानेर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के परिणाम आज देर रात घोषित कर दिए गए, जिसमें अजय पुरोहित ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है। चुनाव में पुरोहित को वकीलों का मजबूत समर्थन मिला, जिससे उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को अच्छे मतों के अंतर से पराजित किया।



पुरोहित ने अध्यक्ष पद पर दर्ज की जीत
अजय पुरोहित को बीकानेर बार एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है। उनके पक्ष में आए जनादेश को अधिवक्ताओं ने एक युवा, कर्मठ और अनुभवी नेतृत्व को तरजीह देने के रूप में देखा है।



अधिवक्ताओं का उत्साह: पुरोहित की जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। समर्थकों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में बीकानेर बार एसोसिएशन वकील हितों की सुरक्षा और बार के अनुशासन को मजबूत करने की दिशा में नए मानक स्थापित करेगी।
प्राथमिकताएँ:
- नव-निर्वाचित अध्यक्ष अजय पुरोहित ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं बार को देश की सर्वश्रेष्ठ बारों में से एक बनाना और युवा वकीलों को चैंबर अलॉटमेंट
- शेड निर्माण, वाटर कूलर की स्थापना, छत्तरगढ़ का मामला बीकानेर लाना, हाईकोर्ट बेंच स्थापना, वकीलों की आवासीय कॉलोनी बनाना।
- अधिवक्ताओं के लिए बेहतर कार्यशैली व सुविधाएं सुनिश्चित करना होगी।
- अधिवक्ताओं के बीच अजय पुरोहित की जीत को लेकर काफी खुशी है, क्योंकि उनका मानना है कि एक अनुभवी और एनर्जेटिक नेतृत्व बार के लिए मजबूत और प्रभावी कदम उठाएगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया कि कुल 2296 वोट पड़ थे। युवा अधिवक्ता के एक हज़ार वोट, महिलाओं के चार सौ वोट। वरिष्ठ एडवोकेट अजय पुरोहित को 999 और युवा उम्मीदवार तेजकरण सिंह राठौड़ 849 , सुखाराम मेघवाल 82 और सकीना 69 वोट लेकर रोचक बना दिया है। सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक एडवोकेट्स अपने मताधिकार का उपयोग किया ।ऑल इंडिया बार परीक्षा 2021 तक पास नहीं करने वाले 76 वकीलों के नाम लिस्ट से हटाए गए। रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराने वाले 86 वकील भी वोट नहीं डाल सके। ‘वन बार, वन वोट’ डिक्लेरेशन नहीं देने वाले 131 वकील भी सूची से बाहर हो गए। पिछले चुनाव में 2073 मतदाता थे, जिनमें इस बार 223 की बढ़ोतरी हुई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पुरोहित का वकील रजिस्ट्रेशन साल 1981 का है, और वे इससे पहले 1994, 2009 और 2020 में 3 बार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बार चौथी बार अध्यक्ष बने हैं । वहीं तेजकरण सिंह राठौड़ का रजिस्ट्रेशन 2001 में हुआ था। वे पहली बार चुनाव लड़ा और युवा वकीलों का उन्हें खासा समर्थन मिला । मतदान देने के लिए नई पीढ़ी के साथ बुजुर्ग वकील भी पहुंचे।
बीकानेर में सबसे ज्यादा आठ बार आरके दास गुप्ता बार अध्यक्ष रहे
बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव हमेशा से रोचक रहे हैं। अध्यक्ष के रूप में सबसे अधिक 8 बार जीतने का रिकॉर्ड रामकृष्ण दास गुप्ता के नाम है। वे पहली बार 1955-56 में अध्यक्ष बने और 2001 से 2003 तक लगातार तीन बार अध्यक्ष चुने गए। साल 2004 में अजयप्रकाश भटनागर, 2005 में कुलदीप शर्मा, 2007 में किशोर सिंह शेखावत और 2009 में अजय पुरोहित विजयी रहे। हाल के सालों में भी कई चेहरों ने बार की राजनीति में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। अब तक बार चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीत 268 वोटों से हुई, जब मुमताज अली भाटी ने दाऊलाल हर्ष को हराया था। पिछले 25 सालों में 8 वकील ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक से अधिक बार अध्यक्ष पद जीता है।








