ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन मनाएगी 36वां स्थापना दिवस


बीकानेर, 17 दिसंबर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन का 36वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक सीनियर सिटीजन मनोरंजन केन्द्र, जेएनवी कॉलोनी में आयोजित की गई।
कार्यक्रम की रूपरेखा और सम्मान समारोह
एसोसिएशन के सचिव आर. के. शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष भूदेव शर्मा की अध्यक्षता और वाई. के. शर्मा ‘योगी’ के विशेष आतिथ्य में हुई बैठक में स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया।


समय एवं स्थान: समारोह आज 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे जेएनवी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर सभागार में शुरू होगा।


सम्मान समारोह: इस अवसर पर वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हुए सदस्यों का विशेष सम्मान किया जाएगा। साथ ही, समाज या बैंकिंग क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: कार्यक्रम के दौरान सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसके बाद सामूहिक सहभोज के साथ समारोह का समापन होगा।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में नलिन कुमार सारवाल, डी. एल. भटेजा, माणक चंद सुथार, मांगी लाल सेवग, आनंद शुक्ला, सुरेश शर्मा, सी. एस. आचार्य, सैयद मुश्ताक अली और जे. पी. वर्मा ‘गुल्लु’ सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में गिरधर अग्रवाल, कमल चंद तंबाली, प्रेम शरण गुप्ता, अविनाश राजवंशी, मोहन लाल मेघवाल, मनोज कुमार रंगा और आर. पी. धवल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
=========








