मनरेगा के अस्तित्व पर संकट का आरोप: बीकानेर कांग्रेस कल गांधी प्रतिमा के समक्ष रखेगी ‘सामूहिक उपवास’


बीकानेर, 10 जनवरी। केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) को कथित रूप से कमजोर करने और इसके कानूनी अधिकार को समाप्त करने की कोशिशों के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशव्यापी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम जनांदोलन’ के तहत कल, 11 जनवरी को बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर व देहात) द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा जाएगा।


यह विरोध प्रदर्शन सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। कांग्रेस का आरोप है कि वर्तमान सरकारें और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मिलकर इस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने और ग्रामीण रोजगार के अधिकार को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।


दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में जुटेगा कार्यकर्ताओं का हुजूम
पूर्व संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि यह उपवास कार्यक्रम बीकानेर शहर अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल और देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न होगा। आंदोलन को धार देने के लिए जिले के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक और लोकसभा प्रत्याशी इसमें शिरकत करेंगे।
संगठनात्मक भागीदारी और रणनीति
प्रदर्शन को व्यापक बनाने के लिए महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई (NSUI), इंटक और अग्रिम प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों को भी इस जनांदोलन से जोड़ा गया है। कांग्रेस का मानना है कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसे बचाने के लिए पार्टी किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार है।
पवास कार्यक्रम
दिनांक:-11 जनवरी 2026, समय:- दोपहर 12 बजे से 03 बजे ,स्थान: गांधी पार्क सर्किट हाउस के सामने बीकानेर








