एक शाम-धर्मेंद्र के नाम- कोहिनूर कला केंद्र द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि


बीकानेर, 13 दिसंबर । हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता, पद्मभूषण से सम्मानित और बीकानेर के पूर्व सांसद धर्मेंद्र की स्मृति में कोहिनूर कला केंद्र बीकानेर द्वारा एक संगीतमय संध्या ‘एक शाम-धर्मेंद्र के नाम’ का आयोजन किया गया। यह भावभीनी श्रद्धांजलि सभा स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्डार में संपन्न हुई।



श्रद्धांजलि सभा और विशिष्ट अतिथि
अध्यक्षता: संगीतमय संध्या की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने की।
अध्यक्षीय उद्बोधन: कमल रंगा ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि एक नेक इंसान भी थे, जिन्होंने अपने उम्दा अभिनय और विविध भूमिकाओं से सभी लोगों का दिल जीता।
मुख्य अतिथि: शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने कार्यक्रम के आयोजन को स्वर्गीय धर्मेंद्र के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र लोगों की भलाई करने में हमेशा खुद को आगे रखते थे, इसीलिए सभी उन्हें दिल से चाहते थे।
विशिष्ट श्रद्धांजलि: बीकानेर के वरिष्ठ संगीत कला प्रेमी भारत प्रकाश श्रीमाली (भायासा), वरिष्ठ गायक कलाकार डॉ. हिमांशु दाधीच, केंद्रीय जीएसटी के पूर्व कमिश्नर राजीव मित्तल एवं गायक कलाकार सुरेश मदान ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से हिंदी सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।



नग़्मों से अर्पित किए श्रद्धा सुमन
कला केंद्र के नौशाद अली और अनवर अली ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम का संचालन क़ासिम बीकानेरी ने किया।
संगीतमय संध्या में नगर के प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने धर्मेंद्र पर फिल्माए गए एक से बढ़कर एक नग़्मे पेश करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रमुख गायकों में डॉ. हिमांशु दाधीच, राजीव मित्तल, अनवर अली, नौशाद अली, हैदर अली, शेख मुनव्वर हुसैन, शैलेंद्र चौहान, भैरू रतन चांवरिया, सलमान खान, रवि चौहान, कुमार महेश किराडू, एम रफ़ीक़ क़ादरी, दीपक पारीक, सिराजुद्दीन खोखर, इम्तियाज अली ‘पप्पू’, अकबर अली, राम किशोर यादव, राधा किशोर, केशव पारीक तथा महबूब इमरान शामिल थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों, संस्था पदाधिकारियों एवं आगंतुकों ने स्वर्गीय धर्मेंद्र के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।








