जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ में तपस्वियों का सम्मान



बीकानेर, 30 अगस्त – जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मंथन प्रभ सागर, और मीत प्रभ सागर के सान्निध्य में दो तपस्वी महिलाओं, श्रीमती प्रतिभा भुगड़ी और श्रीमती ज्योति नाहटा, का अभिनंदन किया गया। श्रीमती भुगड़ी ने 8 दिन के मौन सहित 11 दिन की तपस्या पूरी की।




तप और भक्ति का महत्व
ढढ्ढा कोटड़ी में प्रवचन देते हुए गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर जी ने कहा कि त्याग, तपस्या, श्रद्धा और परमात्मा की भक्ति से ही शुद्ध गति मिलती है। उन्होंने कहा कि सम्यक ज्ञान, दर्शन और चारित्र के साथ धर्म की साधना करने वाले भक्त को देवता भी नमन करते हैं, जबकि मिथ्या दृष्टिकोण रखने वाले के जीवन में धर्म का कोई स्थान नहीं होता।


महिलाओं और बच्चों के लिए शिविर
अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद की मंत्री लीला बेगानी ने बताया कि महिलाओं के लिए आयोजित शिविर में साध्वी शंखनिधि श्रीजी ने जैन धर्म के सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी, जिसमें लगभग दो दर्जन महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने महिलाओं की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इसके अलावा, रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बालक-बालिकाओं के लिए भी एक शिविर आयोजित किया जाएगा।
मणिधारी दादा गुरुदेव की पूजा
रविवार को गोगागेट के बाहर स्थित जिनालय में मणिधारी दादा गुरुदेव की भक्ति संगीत के साथ विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
==============
नाल बड़ी गांव के गणेश मंदिर में जाप
बीकानेर, 30 अगस्त – नाल बड़ी गांव के धनदा गणेश मंदिर में चल रहे गणेश महोत्सव में शनिवार को मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक, श्रृंगार और पूजन किया गया। अनंत चतुर्दशी तक यह आयोजन नियमित रूप से जारी रहेगा। मंदिर के पुजारी राजेंद्र भोजक ने बताया कि कोडमदेसर जाने वाले श्रद्धालु भी यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं।
=================
पूनरासर में विधायक ने की सेवा
बीकानेर, 30 अगस्त – स्वामी रांकावत बंधु महिला सेवा समिति द्वारा पूनरासर जा रहे पैदल और ऊँटगाड़ी से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया सेवा शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर में विधायक जेठानंद व्यास भी शामिल हुए और उन्होंने पूनरासर के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं को शीतल जल और चिकित्सा जैसी सेवाएं प्रदान की। शिविर के संयोजक रमेश स्वामी ने बताया कि समिति कई वर्षों से यह सेवा कार्य कर रही है।