पेड़ के पत्ते पर रकम लिखकर मांगी रिश्वत, ASI गिरफ्तार



भरतपुर, 29 सितंबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भरतपुर की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भुसावर थाने में तैनात एएसआई उदय सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की सबसे अजीब बात यह रही कि आरोपी ने रिश्वत की राशि माँगने के लिए एक पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांग की थी। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।एसीबी के एएसपी अमित सिंह ने बताया कि यह मामला एक जमीन विवाद से संबंधित था, जिसकी जाँच रिपोर्ट एसडीएम द्वारा माँगी गई थी।




आरोपी एएसआई ने शिकायतकर्ता के पक्ष में जाँच रिपोर्ट देने के लिए पहले 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन मोलभाव के बाद 40 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। परिवादी ने झामरी गाँव में आरोपी को रिश्वत की रकम दी, लेकिन एसीबी टीम को देखते ही एएसआई अपनी बाइक से भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने तुरंत पीछा करके उसे लुधावई टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।




