ASI ₹30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार



जयपुर, 24 सितम्बर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कानोता पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) बने सिंह को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
क्या था मामला?
एसीबी को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि ASI बने सिंह उसके द्वारा दर्ज की गई शिकायत में दूसरी पार्टी को बाँधने और उसके खिलाफ मिली शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।




शिकायत मिलने के बाद जयपुर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद डीआईजी आनंद शर्मा के सुपरविजन में एएसपी भूपेंद्र के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जाल बिछाया। एसीबी टीम ने आरोपी को थाने में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।




